मीडिया के सवाल पर भड़के राहुल गांधी: कहा- ‘बीजेपी जो पूछती है, वह आप क्यों पूछ रहे हैं’

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करके राहुल गांधी पर ताजा हमला बोला है। शहजाद ने कहा कि पारिवारवादी राहुल गांधी ने फिर एक बार शूट द मैसेंजर का उदारहण सामने रखा है। दरअसल, राहुल गांधी एक मीडियाकर्मी के सवाल पर भड़क गए और कहा कि जो सवाल बीजेपी पूछती है, वह सवाल आप क्यों पूछ रहे हैं। अब बीजेपी ने इसे आधार बनाकर राहुल गांधी पर हमला बोला है।

क्या है पूरा मामला

शहजाद पूनावाला ने कहा कि हवा निकाल दी प्रकरण के बाद राहुल गांधी ने फिर से मीडियाकर्मी पर गुस्सा दिखाने का काम किया है। मीडियाकर्मी ने राहुल गांधी से पूछा कि बीजेपी (BJP) कह रही है कि आप ज्यूडिशियरी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर राहुल गांधी नाराज हो गए और मीडियाकर्मी से कहा कि जो बीजेपी पूछ रही है, वह आप क्यों पूछ रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि क्या इस आदमी को यह नहीं पता है कि मीडिया किस तरह से काम करती है। मीडिया हमेशा ऐसे ही सवाल पूछती है कि दूसरी पार्टी क्या कह रही है। पहले ज्यूडिशियरी पर दबाव डाला और मीडिया पर दबाव डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें: साईं बाबा पर विवादित बयान देकर बढ़ी बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुसीबत, मुंबई में केस दर्ज

BJP ने किया बड़ा हमला

बीजेपी नेता ने साफ-साफ कहा कि आप क्या सोचते हैं, यह लोकतंत्र है, आपका राजघराना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है और सोमवार को उन्हें जमानत भी दे दी गई। हालांकि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है और उनसे सरकारी बंगला भी खाली करा लिया गया है। इसके बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध चल रहा है। कई विपक्षी पार्टियां भी इस मामले में राहुल गांधी का समर्थन कर रही हैं।