मुझे हर वक्त रहना पड़ता है अलर्ट, कब करा दें ये लोग दंगा’, बंगाल हिंसा पर ममता का भाजपा पर पलटवार

बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पलटवार किया है। सीएम ममता ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा मुझे हर वक्त अलर्ट रहना होता कि ये लोग कब कहां जाकर दंगा करा दें।

बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते- ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में कहा कि ये लोग समझते नहीं हैं, बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते। दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है। हम दंगा नहीं करते हैं, आम लोग दंगा नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं।

क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए- ममता

दीघा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा क्या आप नंदीग्राम, खेजुरी, कोलाघाट, तमलुक की घटनाएं भूल गए? आज सीपएम बड़ी-बड़ी बातें करती है, आज सीपीएम से ही सीख कर भाजपा ये यह रास्ता चुना है। रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही सीपीएम करती थी। क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए हैं?

यह भी पढ़ें: मीडिया के सवाल पर भड़के राहुल गांधी: कहा- ‘बीजेपी जो पूछती है, वह आप क्यों पूछ रहे हैं’

हुगली में हिंसा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे बंगाल के राज्यपाल

बता दें कि हुगली जिले के रिसड़ा में भाजपा के रामनवमी जुलूस पर रविवार को पथराव के बाद सोमवार देर रात पत्थरबाजी की गई। पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती के बावजूद उपद्रवियों ने रिसड़ा स्टेशन के चार नंबर गेट व लोकल ट्रेन पर पत्थरबाजी की। इसके चलते हावड़ा-बर्द्धमान खंड पर ट्रेन सेवा पूरी तरह बाधित रही। आरोप है कि ट्रेन और रेल सिग्नल को लक्ष्य कर बम भी फेंके गए। इस बीच आज हुगली में हिंसा प्रभावित इलाकों का बंगाल के राज्यपाल ने दौरा किया।