नई दिल्ली: यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ही वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अपनी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि वरुण द्वारा शेयर किए गए वीडियो को राहुल गांधी ने भी कुछ घंटे बाद शेयर करके सरकार पर सवाल दागे. इससे कहीं न कहीं ये संकेत मिलता है कि यूक्रेन मुद्दे पर दोनों एकजुट हैं. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने तो यहां तक कह दिया है कि हर आपदा में अवसर नहीं खोजने चाहिए.
Operation Ganga में हुई देरी?
मोदी सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चला रही है. हालांकि, इस ऑपरेशन में कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि रूस और यूकेन की सेनाओं के बीच लगातार गोलाबारी हो रही है. विपक्ष को लगता है कि सरकार ने देरी से कदम उठाया इसलिए भारतीय छात्र समय पर वापस नहीं लौट सके.
‘हमेशा की तरह PM ही IMA हैं’
कांग्रेस सहित कई विरोधी दल देरी के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर प्रभावी कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों (Indians in Ukraine) के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और केंद्र सरकार उनकी वापसी के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही. हमेशा की तरह, पीएम एमआईए हैं.
5 चरणों में 225+, अंतिम नतीजे 300+: CM योगी ने बताया यूपी में BJP को मिल रही कितनी सीटें, कहा- चुनाव जीत चुके, अब रिकॉर्ड बेहतर कर रहे
सही समय पर नहीं लिया फैसला
राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी अपनी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया है. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सोमवार सुबह यूक्रेन में फंसी एक भारतीय छात्रा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए हैं. ठोस रणनीतिक और कूटनीतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है. हर आपदा में ‘अवसर’ नही खोजना चाहिए’.