पश्चिम उत्तर प्रदेश के 25 खिलाडियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को मेरठ में खेल विवि के शिलान्यास के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के 25 खिलाडियों से संवाद करेंगे। रविवार रात को ऑनलाइन बैठक में आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए।

मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने रविवार रात को मंडल के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां समय से पूरी की जाए। यह एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम है, इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। प्रधानमंत्री बटन दबाकर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरान पश्चिम उप्र के 25 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कुछ स्टॉल व अन्य स्टॉल भी होंगे। आयुक्त ने पार्किंग व्यवस्था, खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, स्टेज, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए विभिन्न जनपदों से खिलाड़ी मेरठ में आएंगे, जिनके ठहरने की व्यवस्था जनपद मेरठ व अन्य समीपवर्ती जनपदों में कराई जाएगी।

जिलाधिकारी मेरठ के. बालाजी ने बताया कि मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ के ग्राम सलावा में बनाया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 36.9813 हेक्टेयर है। इसके लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल का रविवार को उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान कहा गया कि कार्यक्रम स्थल से कनेक्टिंग सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाए।

लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, विनिर्माण केंद्र का हुआ शिलान्यास

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, उप जिलाधिकारी सरधना सूरज पटेल, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमित भट्ट आदि उपस्थित रहे।