प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास जता बड़ी संख्या में अधिवक्ता भाजपा में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विधानसभा चुनाव के पहले ही रविवार को बड़ी सख्या में अधिवक्ता भाजपा में शामिल हुए। इसमें दी बनारस बार और सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के वर्तमान और निवर्तमान पदाधिकारी भी शामिल है। रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने शामिल होने वाले सभी अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी का पटका पहनाकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर सुनील ओझा ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में बहुमुल्य योगदान देने वालों में कानूनी व्यवसाय से जुड़े लोग हमेशा से आगे रहे है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना इतना आसान नही था, लेकिन कानूनविदों ने इस समस्या का हल निकाला और आज जम्मू कश्मीर से ये धारा हमेशा के लिए समाप्त हो गयी और प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी में आपके शामिल होने से हमारी शक्ति भी कई गुना बढ गयी है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में सबसे संवेदनशील एवं जिम्मेदार अधिवक्ता समाज माना जाता है। देश में कई राजनीतिक दल है जो सिर्फ अपना घर, परिवार, तिजोरी भरने का कार्य कर रहे है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक दल है । जिसने देश को सर्वोपरि रखा, देश के मान सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है। अधिवक्ता समाज गरीब,दीनदुखियों और पीड़ित समाज को न्याय दिलाने में हर समय आगे रहता है।

महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुरी दुनियां में भारत का गौरव बढा है। दुनियां के सबसे विकसित एवं ताकतवर देश आज भारत के साथ खडे है। दुनियां के किसी भी कोने में जब प्रधानमंत्री जाते हैं तो वहां वंदे मातरम् एवं भारत माता की जय के नारे लगते है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास की दौड में काफी तेजी से आगे बढ रहा है। बीते पांच साल में काशी समेत यूपी में विकास की एक से बढ़कर एक जुड़ती कड़ी से हर वर्ग को अब यह विश्वास हो गया है कि भाजपा शासनकाल में ही समाज की अस्मिता सुरक्षित है। जब समाज सुरक्षित रहेगा तो यूपी और देश सुरक्षित रहेगा।

कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन विधि विभाग काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संयोजक कौशल मिश्र ‘कौशलैंद्र (एड.) ने किया व धन्यवाद ज्ञापन राजेश पांडेय (एड.) ने किया।

लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, विनिर्माण केंद्र का हुआ शिलान्यास

ये अधिवक्ता हुए शामिल

भाजपा में शामिल होने वाले अधिवक्ताओं में दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के वर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय (एड.), वर्तमान महामंत्री विवेक कुमार सिंह (एड.), नव निर्वाचित महामंत्री रत्नेश्वर पांडेय ‘रत्नेश (दी बनारस बार एसोसिएशन), कृष्ण मोहन पांडेय(उपाध्यक्ष बनारस बार), अश्विनी राय (महामंत्री सेंट्रल बार), प्रेमचंद्र मिश्रा (उपाध्यक्ष सेंट्रल बार), सुनील मिश्रा (सचिव, संयुक्त प्रशासन बनारस बार), विनय सिंह पिंटू (संयुक्त मंत्री प्रशासन सेंट्रल बार), शैलेंद्र सिंह (कोषाध्यक्ष बनारस बार), आशिष शक्ति तिवारी (पूर्व उपाध्यक्ष बनारस बार), पिंडरा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज शुक्ला, श्रीनाथ गौड़ (पूर्व अध्यक्ष पिंडरा एसोसिएशन), दुर्गा सेठ (अधिवक्ता परिषद प्रदेश मंत्री) आदि रहे।