पेंटागन ने तालिबान सरकार के प्रति भारत की चिंता को बताया वाजिब, दी ख़ास सलाह

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर भारत की चिंता का उल्लेख करते हुए अपना प्रमुख रक्षा भागीदार बताया है। पेंटागन की ओर से कहा गया है कि भारत की चिंता वाजिब है लेकिन भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों को तालिबान सरकार का साथ मिलने की उसकी आशंका दूर होनी चाहिए।

भारत को नहीं होना चाहिए चिंतित

अवर रक्षा सचिव कॉलिन एच कहल ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों के साथ बैठक में कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चिंतित भारत इन मुद्दों को हमारे साथ साझा करना चाहता है। उन्होंने भरोसा दिया कि जरूरत पड़ने पर खुफिया जानकारी साझा करने के साथ ही भारत को हर संभव सहाय़ता दी जाएगी। इससे हमें न केवल अफगानिस्तान के संबंध में बल्कि आतंकवाद, हिन्द महासागर और हिन्द प्रशांत क्षेत्र में व्यापक क्षेत्रीय सुरक्षा विषयों पर भारत का सहयोग मिलेगा।

यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऐलान के बाद कांग्रेस में डर का माहौल, राहुल ने मिले सीएम चन्नी

उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान के प्रति भारत की नीतियों की कल्पना बड़े पैमाने पर पाकिस्तान के साथ प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए की जाती है। भारत को इस आशंका को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए कि तालिबान सरकार भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों को लाभ पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि यह तथ्य है कि भारत और अमेरिका प्रमुख रक्षा भागीदार हैं।