कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऐलान के बाद कांग्रेस में डर का माहौल, राहुल ने मिले सीएम चन्नी

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बीते दिन किये गए नई पार्टी के गठन के ऐलान के बाद से कांग्रेस हाईकमान के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस को लगातार आंतरिक घमासान का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस ऐलान में हाईकमान को कांग्रेस के टूटने का डर सता रहा है। इसी वजह से राहुल गांधी इन दिनों खुद राजनीतिक मैदान में उतर आए हैं। इसी क्रम में गुरूवार को राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मुलाक़ात हुई।

राहुल गांधी ने चन्नी को किया तलब

मिली जानकारी के अनुसार,  राहुल गांधी ने पंजाब के राजनीतिक समीकरण पर चर्चा के लिए गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दिल्ली तलब कर लंबी बातचीत की। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी और पंजाब के सीएम चन्नी के बीच आज लगभग ढाई घंटे तक बातचीत हुई।

इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस दौरान पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं और विधायकों को मनाने सहित पार्टी को किसी भी हाल में टूटने से बचाने को लेकर चर्चा हुई है।

इन दिनों पंजाब के राजनीतिक मुद्दों पर राहुल गांधी की नजर है। कांग्रेस राज्य में मजबूत रहे इसलिए राहुल गांधी पार्टी से नाराज चल रहे पंजाब कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर उनसे संवाद कर रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात के पहले राहुल गांधी ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के गोवा दौरे पर दिलीप घोष ने कसा तगड़ा तंज, दी ख़ास नसीहत

आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं ।