ममता बनर्जी के गोवा दौरे पर दिलीप घोष ने कसा तगड़ा तंज, दी ख़ास नसीहत

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी जीत हासिल कर सत्ता हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों अपना सियासी दायरा बढाने की कवायद में जुटी हैं। इसी वजह से गुरूवार को वह गोवा दौरे पर जा रही हैं। हालांकि उनके इस दौरे को लेकर भाजपा ने तगड़ा तंज कसा है। दरअसल, ममता बनर्जी की गोवा यात्रा को लेकर भाजपा की बंगाल इकाई ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से अन्य लोग गोवा भ्रमण करने के लिए जाते हैं, ठीक उसी तरह से ममता जा रही हैं। उन्हें वहां जाकर विपक्ष का सम्मान करना सीख कर आना चाहिए।

ममता गोवा घूमने जा रही हैं

गुरुवार सुबह न्यू टाउन इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस तरह से प्रचार कर रही है, जैसे ममता के गोवा में पैर रखते ही भूकंप आ जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला नहीं है। गोवा में उनके जाने से राजनीतिक तौर पर कोई बदलाव नहीं होगा। जिस तरह से बाकी लोग गोवा का भ्रमण करने के लिए जाते हैं, उसी तरह से वह भी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- 2022 में होगा बीजेपी का सफाया

तृणमूल कांग्रेस में भाजपा के नेताओं के शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि जिनका दिमाग खराब होता है, केवल वे ही तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं। इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि गोवा में तृणमूल कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी। ममता गोवा घूमने जा रही हैं। जाएं अच्छी बात है। उन्हें हमारे मुख्यमंत्री से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। ममता बनर्जी को गोवा जाकर यह सीखना चाहिए कि विपक्ष का सम्मान कैसे किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी अपनी तीन दिन की गोवा यात्रा पर आज रवाना होंगी।