दिखाने को तो पाकिस्तानी सेना के अधिकारी सीने पर कई सारे मैडल लटका कर रखते हैं जबकि आज तक उन्होंने किसी देश के खिलाफ कोई युद्ध नहीं जीता। शेखी बघारने को तो पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष भारत को कई बार देख लेने की चेतावनी भी दे देते हैं लेकिन हर बार भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान ने मुंह की खाई है। यही नहीं, पाकिस्तानी हुक्मरान कभी कभी अपने परमाणु बम की धौंस भी भारत को दिखाने लगते हैं लेकिन वह लोग खुद कितना घबराये और डरे हुए रहते हैं इसका खुलासा होने से पाकिस्तान की सारी सैन्य क्षमता पर सवाल खड़े हो गये हैं। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने एक टीवी इंटरव्यू में किया है। उन्होंने जो चौंकाने वाले खुलासे किये हैं उसके मुताबिक, पाकिस्तान को भारत के साथ युद्ध की आशंका थी जिसके चलते वह बेहद घबराया हुआ था। ब्रिटेन स्थित पाकिस्तानी मीडिया ‘यूके44’ के साथ एक साक्षात्कार में हामिद मीर ने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति के संबंध में पूर्व पाक सेना प्रमुख जनरल जावेद बाजवा की राय का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि सेनाध्यक्ष पद पर रहने के दौरान जनरल बाजवा ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान “भारत के साथ युद्ध नहीं कर सकता”। हामिद मीर ने कहा कि कमांडरों के एक सम्मेलन में जनरल बाजवा ने यह बात कही थी।
हामिद मीर के मुताबिक, कमांडरों के सम्मेलन के दौरान जनरल बाजवा ने कबूल किया था कि ‘पाकिस्तानी सेना का भारतीय सेना से कोई मुकाबला नहीं है।’ हामिद मीर ने यह भी दावा किया कि कोई विकल्प नहीं देखते हुए जनरल बाजवा ने भारत के साथ सामान्य संबंध रखने के लिए अपने तौर-तरीकों में सुधार करने का प्रस्ताव भी दिया था। यही नहीं, पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन की एक रिपोर्ट भी कहती है कि भारत के साथ युद्ध का खतरे के कारण ही पाकिस्तान चुनाव में देरी कर रहा था क्योंकि भारत का भय उसके लिए सुरक्षा संबंधी मुद्दों में से एक था। इसलिए पाकिस्तान में आम चुनाव में देरी के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय को एक रिपोर्ट भी सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें: अतीक के फरार गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी की STF पहुंची छत्तीसगढ़
बहरहाल, हामिद मीर के हालिया खुलासे से भारतीय सैनिकों का सामना करने की पाकिस्तानी सेना की क्षमता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। माना जा रहा है कि भारतीय सेना और वायुसेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक और एअर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान के मन में बहुत ज्यादा खौफ बैठ गया है। पाकिस्तानी सेना को लगता है कि भारतीय सेना कभी भी घुसकर और मारपीट करके वापस जा सकती है। ऐसे प्रकरणों से पाकिस्तानी सेना का अपने ही देश में मजाक बनने लगा है। दूसरा पाकिस्तान को इस बात का भी भरोसा हो गया है कि इधर से जरा-सी भी कोई गड़बड़ उस तरफ हुई तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तगड़ा पलटवार करेंगे ही। हम आपको यह भी बता दें कि जब पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से एअर स्ट्राइक की गयी थी उस समय बाजवा की हालत खराब हो गयी थी। बाजवा के बारे में खुद पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा था कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी कैप्टन अभिनंदन की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था क्योंकि बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भी पाकिस्तानी संसद में कहा था कि बाजवा के मन में भारतीय सेना का डर बैठ गया है। यही कारण है कि अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में बाजवा ने कहा था कि यह भारत और पाकिस्तान के लिए ‘‘अतीत को भूलने और आगे बढ़ने’’ का समय है।