अतीक के फरार गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी की STF पहुंची छत्तीसगढ़

उत्तरप्रदेश के चर्चित माफिया रहे अतीक अहमद के खास गुर्गों में से एक गुड्डू की उत्तरप्रदेश की एसटीएफ टीम देश के कई राज्यों में तलाश कर रही है, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। इस बीच उसके छत्तीसगढ़ के महासमुंद निवासी एक पुराने बदमाश के संपर्क में होने का पता चला है जो पिछले दस वर्षों से ओडिशा में छिपकर रह चुका है। खबर है, उससे पूछताछ करने एसटीएफ 18 अप्रैल को ओड़िशा के बरगढ़ के पास गांव भठली पहुंची थी। जहां अतीक के गुर्गे की लोकेशन मिलने की बात सामने आई है। इसकी पुष्टि ओडिशा नार्दन रेंज (संबलपुर) के आइजी दीपक कुमार ने भी मीडियाकर्मियों से की है।

जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश एसटीएफ को उमेश पाल हत्याकांड  में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बमबाज गुड्डू मुस्लिम की पुरी के बाद बरगढ़ में लोकेशन मिली थी। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि गुड्डू मुस्लिम के साथ छत्तीसगढ़ महासमुंद के एक पुराने बदमाश के साथ संबंध रहे हैं। इस आधार पर एसटीएफ की टीम ने उससे पूछताछ करने उसके घर दबिश दी थी। सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम के बरगढ़, भठली के बाद लोकेशन सोहेला में मिली है। सोहेला के बाद गुड्डू मुस्लिम की उत्तरप्रदेश पुलिस को कहीं और लोकेशन नहीं मिली है।

जहां लोकेशन मिली, वह छत्तीसगढ़ का बार्डर

गुड्डू मुस्लिम की उत्तरप्रदेश पुलिस को जहां लोकेशन मिली, वह स्थान छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित है। राज्य के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सोहेला क्षेत्र के गांव सरिया से सटा हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि एसटीएफ के आने की भनक लगने के बाद गुड्डू मुस्लिम, ओडिशा से भागकर छत्तीसगढ़ के रास्ते किसी दूसरे राज्य में फरार हो गया होगा।

यह भी पढ़ें: तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर, चारों धामों में अब कितने भी यात्री कर सकेंगे दर्शन, कोटा खत्म

गौरतलब है कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या में वांछित पांच लाख रुपये के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम की तलाश में स्पेशल टास्क फोर्स जुटी हुई है। माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार है।