पाकिस्तान ने भारत पर कीचड़ उछालने के लिए अपनाया नया हथकंडा, किया आतंकी हाफिज सईद का जिक्र

दुनियभार में आतकंवाद को लेकर कुख्यात पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर कीचड़ उछालने की कोशिश की है। पिछले दिनों लाहौर में वैश्विक आतंकवादी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के घर के बाहर हुए बम धमाके को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. मोईद यूसुफ ने रविवार को कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ से जुड़े एक शख्स ने लाहौर में धमाका कराया है।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि लाहौर के जोहर टाउन में पिछले महीने हुए धमाके की जांच में मिले सबूत भारत की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने ना तो उस कथित भारतीय का नाम बताया है और ना ही आरोप लगाते समय कोई सबूत सामने रखा। पंजाब पुलिस प्रमुख और इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोईद ने यह भी कहा कि जांच को भटकाने के लिए उस दिन पाकिस्तान पर कई साइबर अटैक किए गए।

यह भी पढ़ें: सालों बाद हुआ बड़े सच का खुलासा, पूर्व पीएम ने अमिताभ बच्चन को कह दिया था ‘सांप’

आतंकवादियों को पालने और फंडिंग देने की वजह से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में छटपटा रहे पाकिस्तान के एनएसए से जब पूछा गया कि क्या हमले में भारत शामिल है? उन्होंने कहा जिस दिन धमाका हुआ, उस दिन देश के सूचना ढांचे पर हजारों साइबर हमले हुए, ताकि जांच में सफलता ना मिले और घटना में शामिल लोगों को गायब होने का मौका मिल सके। मोईद ने कहा, ”हमें कोई आशंका नहीं थी कि जोहर में हुए धमाके और साइबर हमलों में लिंक था। जितनी संख्या में साइबर हमले हुए उससे कोई शक नहीं है कि हमारा पड़ोसी देश इसमें शामिल है।” युसूफ ने कहा कि हमले के लिए पैसा भी भारत से आया था। पैसा किसी तीसरे देश के रास्ते भेजा गया।