वास्‍तु टिप्‍स: सूर्यास्त के बाद न करें इन चीजों का दान, हो सकते हैं कंगाल

वैसे तो दान देना बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है। मगर कुछ चीजों का दान करना अच्‍छा नहीं समझा जाता। वास्‍तु के अनुसार ऐसी कई वस्‍तुएं हैं, जिन्‍हें उधार देने और लेने से बचना चाहिए। इसलिए सूर्यास्त के बाद कुछ चीजों का दान करने से बचना चाहिए। साथ ही दूसरों से मांगकर भी चीजें इस्‍तेमाल नहीं करनी चाहिए। माना जाता है कि दूसरों की चीजें इस्‍तेमाल करने से उनकी ऊर्जा आप तक पहुंच जाती है। इसलिए कुछ चीजों के दान करने और मांगने से बचना चाहिए..

हल्दी देने से बचें

इसी तरह शाम के समय किसी को भी हल्दी देने से बचना चाहिए। माना जाता है कि इससे धन में कमी आती है।

उधार न दें

मान्‍यता है कि सूर्य डूबने के बाद किसी को उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती है और तंगी, गरीबी बनी रहती है। इसलिए सूर्यास्त के समय दान देने से बचना चाहिए।

दूसरे की घड़ी न पहनें

अक्‍सर हम दूसरों के सामान को पहन लेते हैं। घड़ी भी इसी में से एक है। क‍िसी दूसरे व्‍यक्ति की पहनी हुई घड़ी को न पहनें। दरअसल, घड़ी को व्‍यक्ति के अच्‍छे और बुरे समय से जोड़ कर देखा जाता है।

सूर्यास्त के बाद न दें नमक

सूर्यास्त के बाद किसी को नमक देने से भी बचना चाहिए। इसलिए इसे किसी को न दें। माना जाता है कि शाम के समय नमक देने से धन में कमी आती है।

यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र: घर में क्यों लगाते हैं सात सफेद दौड़ते घोड़ों की तस्वीर, जानिए मुख्य वजह

बासी भोजन न दें

वैसे तो भूखे व्‍यक्ति को खाना खिलाना बहुत अच्‍छा माना गया है। मगर दान ऐसे भोजन का किया जाना चाहिए जो अच्‍छा हो। कुछ लोग भूखे लोगों को दान के तौर पर बासी भोजन दे देते हैं। इस तरह के दान से पाप लगता है। इससे बचना चाहिए।