बालिका विद्यालय में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती लखनऊ में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 और 21 सितंबर को किया गया जिसमें 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कुशल आपदा प्रबंधन के लिए छात्राओं को आपदाओं के खतरों के प्रति आगाह करने और बचाव के उपायों से परिचित कराना है। इसमें छात्राओं को आपदा की स्थिति में अपने आप को तथा अपने आसपास के लोगों को कैसे सुरक्षित रख सके, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें छात्राओं को मॉक ड्रिल कराई गई। वह आग लग जाने पर, बाढ़ आने पर या भूकंप में अपने आप को कैसे बचाएं, अभ्यास के माध्यम से इन सब की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी गई। इस कार्यक्रम की नोडल विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूनम यादव एवं श्रीमती मंजुला यादव थे। इसी पर आधारित पोस्टर भी छात्राओं ने बनाए। टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड एजेंसी के प्रदीप ने ट्रेनर के रूप में छात्राओं को बहुत सारे ट्रिक सिखाया। फायर स्टेशन से आये अजय सिंह ने छात्राओं से आग लगने पर अपने आप को बचाने के तरीके बताया, साथ ही आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने आपदा प्रबंधन को सभी नागरिकों को जीवन जीने के लिए एक ज़रूरी कला बताते हुए इस प्रयास हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।