संयुक्त निदेशक राज्य सम्पत्ति विभाग को हटाने की मांग

लखनऊ। राज्य संपत्ति निदेशालय के संयुक्त निदेशक सतीश पाल की कार्यशैली से नाराज जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की एक बैठक महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे एवं महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि संयुक्त निदेशक राज्य संपत्ति सतीश पाल द्वारा दोनों भवनों की जर्जर व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा बल्कि सीधे-साधे कार्यों में बाधा उत्पन्न करके कार्यों को उलझा दिया जाता है सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयको के भुगतान पांच पांच महीनों से अनावश्यक रूप से लंबित रखा जाता है आए दिन कर्मचारियों द्वारा शिकायत भी की जा रही है परंतु उनके द्वारा कर्मचारियों का उत्पीड़न भी लगातार किया जा रहा है राज्य संपत्ति अधिकारी के निर्देशों का पालन ना करके उनके आदेशों को उलझा दिया जाता है।

सतीश पांडे व बच्चा ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर सतीश पाल को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। आज की बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव,विजय प्रकाश श्रीवास्तव, आकिल सईद बब्लू, उमंग निगम,अमित खरे, अमित शुक्ला, शफीक उर रहमान अंसारी, मूसा खान, अभिनव त्रिपाठी,अनुराग भदौरिया आदि शामिल रहे।