‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ देशभक्ति गीत ने शहीदों की कुबानी की दलाई याद

देशभक्ति की अलाख जगा गया गांधी भवन में “आजादी का अमृत महोत्सव”महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, शहीदों को किया नमन

भारत रक्षा दल ट्रस्ट शहीदों के परिवारीजनों का करेगी सम्मान

विशिष्ट कार्यकर्ता सम्मान से नवाजे गये संगठन के 5 वरिष्ठ कार्यकर्ता

संगठन ने अपने त्रैमासिक बुलेटिन के माध्यम से आज़ादी का अमृत महोत्सव विशेषांक का किया प्रकाशन

लखनऊ । भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने आज अपनी स्थापना की 25 वी वर्षगांठ रजत जयंती समारोह गांधी भवन पुस्तकालय हाल में आजादी का अमृत महोत्सव ,एवम सम्मान समारोह के रूप में मनाया। इस मौके पर संगठन ने अपने त्रैमासिक बुलेटिन के माध्यम से आज़ादी का अमृत महोत्सव विशेषांक का भी प्रकाशन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व ट्रस्ट के केंद्रीय अध्यक्ष वेद बहादुर थापा ने किया। संचालन ट्रस्ट के महामंत्री भागीरथी विश्वकर्मा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया महापौर लखनऊ, मिथलेश अग्रवाल सदस्य राज्य महिला आयोग पूर्व चेयरमैन नगर पालिका कायमगंज रहे । कार्यक्रम का प्रारम्भ महात्मा गांधी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यर्पण दीप प्रज्वलन वन्देमातरम एवं स्वागत गीत से हुआ। इसी कड़ी में 5 कार्यकर्ताओ को प्रत्येक वर्ष की भांति विशिष्ट कार्यकर्ता सम्मान दिया गया। जिसमे श्रीमती सुषमा अग्रवाल केंद्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कैप्टन मनोज कुमार राय एवं चन्दन सिंह केंद्रीय सहायक महामंत्री, श्रीमती आभा पांडेय एवं श्री नवीन कुमार श्रीवास्तव केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य को मंचस्थ अतिथिगण द्वारा व महेंद्र राणा केंद्रीय संयुक्त मंत्री को पदम् बहादुर क्षेत्री सम्मान, स्वर्गीय पदम् बहादुर जी की पत्नी के हाथों एवं श्रीमती सन्तोष रस्तोगी सह सयोजिका लखनऊ मण्डल को विष्णु माया थापा सम्मान संगठन के संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी ने दिया।

कार्यक्रम में स्वागत गीत सुनीता राय द्वारा व ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ देशभक्ति गीत संकल्प शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संदर्भ में अपने सम्बोधन में ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राष्ट्रवादी ने कहा कि इस कार्यक्रम की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली जो उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिये देश वासियों का आवाहन किया ।श्री राष्ट्रवादी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव सशक्त राष्ट्र व सामाजिक एकीकरण का परिचायक बनेगा इसलिये भारत रक्षा दल ट्रस्ट इस मुहिम को अधिकाधिक स्थानों पर आयोजित करेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि तमाम ज्ञात अज्ञात क्रांतिकारियों के बारे में पता लगाकर उन पर लेखन उन क्रांतिकारियों के नाम से गोष्ठियों के आयोजन का जो संकल्प भारत रक्षा दल ने लिया है वह अत्यंत पर्सन्सनिय है।
राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि भारत रक्षा दल ट्रस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपना परम् आदर्श मानकर उनके राष्ट्रहित के कार्यो को जिस तरह से जनमानस के बीच मे प्रसारित कर लोगो मे राष्ट्रभक्ति का भाव भर रहा है यह कार्य आज की महती आवश्यकता है। संगठन पुस्तकालय हाल में अध्यक्षीय भाषण के बाद उपस्थित जनो ने महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर आगे के कार्यक्रमो को रद्द करने की घोषणा की । इस मौके पर केंद्रीय संगठन के जिन और पदाधिकारियो की भी प्रमुख रूप से उपस्थिति रही उनमे प्रोफेसर निधी बाला, एहतेशाम सिद्दीकी,सुनीता गोयल ,अवधेश शर्मा ,डॉक्टर शशि मिश्रा निरंजन सिंह लल्ला यादव राकेश पाल संजय मिश्रा प्रमुख थे।अन्य इकाइयों के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।