अब लखनऊ से कानपुर का सफर होगा 40 मिनट में पूरा, 130 की रफ्तार से दौडेंगी ट्रेनें

लखनऊ से कानपुर जाने वाले और कानपुर से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है। बहुत जल्द दोनों शहरों के बीच का सफर 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। इन दोनों शहरों के बीच अब ट्रेने 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी।

यह भी पढ़ें: हकीकत बनी ‘जुदाई’ की कहानी, प्रेमिका ने करोड़ों देकर दुल्हन से खरीद लिया दूल्हा

अब लखनऊ से कानपुर का सफर होगा 40 मिनट में पूरा, 130 की रफ्तार से दौडेंगी ट्रेनें

बता दें कि खबरों के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा के साथ ही रेलवे बोर्ड ने कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग के उच्चीकरण को शामिल कर लिया है। इसके अनुसार कानपुर से लखनऊ के बीच रेलवे ट्रैक 60 केजी होगा और पूरे सेक्शन में आटोमैटिक सिग्नल सिस्टम से ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा। इसके बाद कानपुर से लखनऊ का सफर 40 मिनट का हो  जाएगा। जानकारों की मानें तो साल के अंत तक यह ट्रैक भी हाईस्पीड हो जाएगा, क्योंकि लगभग 80 किमी. के सेक्शन में कई किमी का ट्रैक पहले ही 60 केजी किया जा चुका है। अब लखनऊ से कानपुर का सफर होगा 40 मिनट में पूरा, 130 की रफ्तार से दौडेंगी ट्रेनें।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, सुबह से जारी है भारी बारिश और बर्फबारी

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने कानपुर – लखनऊ मार्ग के उच्चीकरण का फैसला लिया है। दिल्ली से हावड़ा हाईस्पीड ट्रैक बनाने की मंजूरी पहले हुई थी। इसी के साथ इस प्रोजेक्ट को भी शामिल कर लिया गया है। रेलवे अफसरों का मानना है कि इस ट्रैक को भी हाईस्पीड बनाना जरूरी है क्योंकि लखनऊ से भी स्वर्ण सहित कई प्रमुख मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें कानपुर सेंट्रल आकर मुंबई या दिल्ली को आती-जाती हैं। रेलवे के परिचालन अधिकारी ने बताया कि ट्रैक 60 केजी होने के बाद एक तो फुल स्पीड से ट्रेनें चलने लगेंगी। अब लखनऊ से कानपुर का सफर होगा 40 मिनट में पूरा, 130 की रफ्तार से दौडेंगी ट्रेनें।

आटोमैटिक सिग्नल सिस्टम के प्रभावी होने के बाद इस रूट पर ट्रेनें दिल्ली की तरह 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी तो कानपुर से लखनऊ या लखनऊ से कानपुर का सफर 40 मिनट का रह जाएगा। जानकारी के मुताबिक सोमवार को परिचालन अफसरों ने इस ट्रैक को हाईस्पीड बनाने को लेकर होने वाले कार्यों की समीक्षा भी की।