तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर राहुल के सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर होने की पुष्टि की। राहुल शुरूआत के दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे।

लोकेश राहुल चोट लगने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा कि शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान राहुल को कलाई में चोट लगी थी। राहुल को इस चोट से उबरने और पूरी ताकत हासिल करने में तीन हफ्ते का समय लगेगा और इस कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे।

बीसीसीआई बयान के मुताबिक, राहुल स्वदेश लौट आएंगे और बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट का रिहैब करेंगे।

यह भी पढ़ें: श्मशान घाट हादसा: योगी ने दिखाया सख्त तेवर, दोषियों के खिलाफ दिया बड़ा आदेश

आपको बता दें कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था।