उत्तर प्रदेश में अब ठेकेदारों के खिलाफ योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है, अब खराब इमेज वाले और क्रिमिनल रिकॉर्ड रखने वाले ठेकेदार उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग की परियोजनाओं के लिए बोली नहीं लगा पाएंगे क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर एक साथ निर्देश जारी किया है इसमें उन्होंने कहा कि खराब इमेज वाले ठेकेदार और क्रिमिनल रिकॉर्ड रखने वाले ठेकेदारों को सिंचाई परियोजना में बोली लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस निर्देश को जारी करने में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की जाती है तो उन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ये ज़रूरी है कि सिंचाई विभाग के लिए परियोजनाओं पर बोली लगाने के लिए माफिया प्रवृत्ति, या खराब इमेज वाले, या फिर क्रिमिनल का रिकॉर्ड रखने वाले व्यक्ति को अनुमति नहीं मिले गी अब जब ठेकेदारों की नियुक्ति की जाएगी तो इस चीज़ को बारीकी से जांच परख की ही सुनिश्चित किया जाएगा.
इसके अलावा सीएम ने ये भी कहा है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी इस मामले में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी सीएम ने ये निर्देश आगामी बारिश के मौसम से पहले नाली नाले की सफाई को लेकर दिया है सरकार चाहती है कि मानसून के मौसम में किसी भी जगह जलभराव जैसी स्थिति ना हो इसलिए मुख्यमंत्री ने इन निर्देशों को जारी किया है.