नंदा देवी महोत्सव में करना होगा कोविड दिशा-निर्देशों का पालन, तभी होंगे माता के दर्शन

नैनीताल। आगामी 11 सितंबर को शुरू होने वाले श्री मां नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर जनपद के एसपी-अपराध हरीश वर्मा ने आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक की एवं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को मास्क पहनने होंगे और आपस में शारीरिक दूरी बनानी होगी। इसी तरह श्रद्धालुओं को माता नंदा-सुनंदा के दर्शन कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नंदा देवी महोत्सव के लिए पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा की आवश्यकता के आधार पर नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस मौके पर नगर कोतवाल अशोक कुमार, तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता, श्री राम सेवक सभा के हिमांशु जोशी, मुकेश जोशी, विकास जोशी, बसंत जोशी, मनोज जोशी, विकास जोशी, सुरेश मलकानी, एसएफआई कश्मीर सिंह और नितिन राणा आदि मौजूद रहे।