शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत हुए नैनीताल के प्रो. साहू गीता, वीना, गौरव व मोनिका

नैनीताल। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून मे ंमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह धामी के हाथों नैनीताल जनपद के भी कई शिक्षक सम्मानित हुए हैं। इनमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्ष प्रो. बीना तिवारी, नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी डॉ. नंद गोपाल साहू व उनके शोध छात्र गौरव ततराड़ी तथा रसायन विज्ञान विभाग की डॉ. गीता तिवारी के साथ मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट निवासी मोनिका उपाध्याय जोशी शामिल हैं। श्रीमती जोशी राजकीय पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा में कम्प्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष हैं।

उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार दिव्य हिमगिरी संस्थान, यूकॉस्ट व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे दिए गए हैं। प्रो. साहू के 105 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, और उनका इम्पैक्ट फैक्टर 42 है तथा वह 2 भारतीय, 3 आस्ट्रेलियाई सहित 7 से अधिक पेटेंट फाइल कर चुके हैं। वहीं शोधाथी गौरव के 5 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, और उनका इम्पैक्ट फैक्टर 15 है तथा वह 1-1 भारतीय व आस्ट्रेलियाई सहित 5 पेटेट फाइल कर चुके हैं।