कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का हल्द्वानी में स्वागत

हल्द्वानी। खटीमा से शुरू कांग्रेस परिवर्तन यात्रा आज हल्द्वानी नगर में जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा मार्ग में हुई सभाओं में कांग्रेस दिग्गज भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि खटीमा, हल्द्वानी और कालाढूंगी में मिले जनसमर्थन से यह साफ है कि अब परिवर्तन तय है। सड़क किनारे मुठ्ठी तान खड़े लोग कह रहे थे कि परिवर्तन की इस लड़ाई में कांग्रेस को डटकर लड़ना होगा। जनता साथ है।

उन्होंने कहा कि 20 22 के साथ हमें 2024 की बड़ी लड़ाई भी लड़नी है। लोकतंत्र, संविधान, आंबेडकर और नेहरू की विरासत के साथ-साथ गांधी के विचार और आजादी के नायकों के मूल्य भी खतरे में हैं। कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि यह राज्य शहीदों की कुर्बानी से मिला है। इसलिए खटीमा में श्रद्धांजलि देकर यात्रा की शुरुआत हुई। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछली बार हम भले हारे गए थे लेकिन सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब बता रहा है कि चूके नहीं है।

राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जनता पांच साल की बदहाली का हिसाब खुद मांगेगी। पूर्व सीएम रावत ने विधायक गोविंद कुंजवाल और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल का नाम लेते हुए कहा कि दोनों लोग कमर में मोटी रस्सी बांध 2024 के लिए भी कमर कसे लें। हरीश रावत ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि गपोड़ संघ और वोट कटवो की हकीकत समझनी होगी। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक सीएम को कान पकड़ बाहर किया, दूसरे को पता नहीं चला कि कब शादी और कब विधुर हो गया। और तीसरा भी जाते-जाते बच गया। वादों व घोषणाओं की झड़ी लगा रहे रावत ने कहा कि हमारा परिवर्तन विकास के लिए है न कि सीएम और मंत्री बनाने को। कालाढूंगी विधानसभा सीमा में पहुंचते ही पहले हल्द्वानी के पूर्व ब्लाक प्रमुख भोलादत्त भट्ट ने स्वागत किया। सभाओं में सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह व राजेश धर्माणि, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, विधायक काजी निजामुद्दीन, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पीसीसी मेंबर डा. केदार पलडिया, पूर्व सचिव प्रकाश पांडे, वरिष्ठ नेता विजय सिजवाली, जिला महामंत्री राजेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।