मुस्लिम संगठनों ने खोदी ओवैसी की राजनीतिक कब्र, बंगाल की सियासी जमीन बनी गवाह

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कवायद में जुटी असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, AIMIM जिस मुस्लिम वोटबैंक की मदद से बंगाल में अपने राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है, वही मुस्लिम समुदाय अब ओवैसी के विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं। 100 मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर नजर रखने वाली AIMIM के खिलाफ कुछ मुस्लिम संगठनों ने मुहीम छेड़ दी है।

ओवैसी के खिलाफ खड़े हुए मुस्लिम संगठन

मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल इमाम एसोसिएशन ने AIMIM सुप्रीमो ओवैसी पर आरोप लगाया है कि वह धार्मिक आधार पर लोगों को बांट रहे हैं। एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि ओवैसी बंगाली मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व नहीं करते। वह धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं। इसलिए बंगाल में उनका विरोध किया जायेगा।

बंगाल इमाम एसोसिएशन के साथ-साथ उस फुरफुरा शरीफ ने भी ओवैसी के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है, जिसके हाथों में वह अपनी पार्टी की बागडोर सौंपकर गए हैं। फुरफुरा शरीफ के पीरजादा तोहा सिद्दीकी ने उन्हें परोक्ष रूप से भाजपा का एजेंट करार दे दिया है। तोहा ने कहा है कि ओवैसी ने ऊपर में तो सफेद कपड़े पहन रखे हैं, लेकिन उसने अंदर जो चोला पहन रखा है, उसका रंग गेरुआ है।

पीरजादा ने कहा कि यदि ओवैसी बाघ होते, तो चोरी-छिपे फुरफुरा शरीफ जाकर वहां से लौट नहीं जाते। उन्होंने यहां तक कहा कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी धर्म के नाम पर लोगों से पैसे की उगाही करते हैं। अपने इन क्रिया-कलापों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह खुद को राजनीति में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

तोहा ने कहा कि अब्बास सिद्दीकी से पहले फुरफुरा शरीफ के जो भी पीरजादा हुए, उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता की बात की। उन्होंने धर्म की बातें कीं। इस वक्त जो पीरजादा हैं, वे झूठ बोलते हैं। फुरफुरा शरीफ के पीरजादा कभी राजनीति में नहीं आए। उन्होंने कभी राजनीतिक बातें नहीं की। उन्होंने कहा कि बंगाल में सांप्रदायिक शक्तियों को पैर जमाने का कभी मौका नहीं मिलेगा। अब्बास सिद्दीकी और असदुद्दीन ओवैसी दोनों ‘बसंत के पंछी’ हैं। ये लोग बंगाल की शांति में खलल डालेंगे।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर सख्त हुआ SC, मोदी सरकार दिया सिर्फ दो सप्ताह का समय

तोहा सिद्दीकी ने कहा कि फुरफुरा शरीफ उन्हीं लोगों का समर्थन करेगा, जो बंगाल में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने में सक्षम होगी। जो सचमुच में ‘बाघ’ होगा, फुरफुरा शरीफ उसी का समर्थन करेगा। ज्ञात हो कि रविवार को एआइएमआइएम के प्रमुख ओवैसी ने फुरफुरा शरीफ जाकर अब्बास सिद्दीकी से मुलाकात की थी और कहा था कि उनकी पार्टी वही करेगी, जो अब्बास सिद्दीकी कहेंगे।