पेट्रोल के दम पर राहुल गांधी ने लगा दी सियासी आग, जल उठे पीएम मोदी के दावे

किसान आंदोलन को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला करने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार पेट्रोल के दम पर राजनीतिक गलियारों में आग लगाने की कोशिश की है। दरअसल, राहुल गांधी ने इस बार पेट्रोल और डीजल के दामों को हथियार बनाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का विकास हुआ है।

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर कसा तंज

दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में ग़ज़ब का ‘विकास’ हुआ है। मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूलकर जनता को लूट रही है। यही कारण है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर GST लागू करने को तैयार नहीं।

राहुल गांधी का यह ट्वीट पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है, जिसे उन्होंने आज सुबह वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के रेवाड़ी-मदार रेलखंड का लोकार्पण करते हुए दिया था। उन्होंने डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के परिचालन की शुरूआत के दौरान कहा की आने वाला समय और शानदार, जानदार होगा।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम संगठनों ने खोदी ओवैसी की राजनीतिक कब्र, बंगाल की सियासी जमीन बनी गवाह

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत को पहले के मुकाबले, विकास की यही स्पीड चाहिए। देश को ऐसी ही प्रगति चाहिए। आज हरियाणा और राजस्थान के बीच डबल स्टेट कंटेनर मालगाड़ी रवाना की गई है- यानी डिब्बे के ऊपर डिब्बे वाली यह मालगाड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले भारत ने कोरोना की मेड इन इंडिया वैक्सीन स्वीकृत की है। इसने देशवासियों में नया आत्मविश्वास पैदा किया है।