प्रयागराज आए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बसपा नेत्री मायावती द्वारा कृषि कानून के संबंध में भाजपा की नीयत पर शक जाहिर किये जाने की निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार जो कहती है, वही करती है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को कहा कि कानून वापस लेने का निर्णय खुले दिल से लिया गया है जिसके लिए केंद्र सरकार बधाई की पात्र है। केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत का प्रयास किया लेकिन उनमें से कुछ को नहीं समझाया जा सका। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मायावती ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के लिए कभी कुछ नहीं किया और अब वह भाजपा पर टिप्पणी कर रही हैं।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार एमएसपी के संबंध में समिति बनाने की बात पहले ही कह चुकी है। ऐसी स्थिति में भाजपा पर संदेह करने का सवाल उठाना अनुचित ही नहीं बल्कि मूर्खता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine