अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के घर में बच्चे शिक्षा लेते नजर आएँगे। दरअसल, जिस घर में दाऊद ने अपना बचपन बिताया था, वह घर बहुत जल्द सनातन स्कूल के रूप में तब्दील हो जाएगा। बताया जाता है कि मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच में अधिकारी रह चुके दाऊद इब्राहिम के पिता इब्राहिम कास्कर द्वारा बनवाए गए इस घर को नीलामी में वकील अजय श्रीवास्तव ने 11 लाख 20 हजार रुपये में खरीदा था, जिसकी वजह से उन्हें कई बार धमकी भी मिली है।

दाऊद इब्राहिम के घर से पुनर्जीवित की जाएगी गुरुकुल संस्कृति
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित इस घर पर अजय श्रीवास्तव को कब्जा भी मिल गया है। उन्होंने कहा कि इस घर में सनातन स्कूल बनेगा। जो गुरुकुल के सिस्टम पर चलेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि सनातन धर्म पाठशाला ट्रस्ट के तहत ये स्कूल बनेगा। ये बिल्डिंग अब श्री चित्रगुप्त भवन के रूप में जानी जाएगी। यहां गुरुकुल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: वीर सावरकर की वजह से राजनाथ पर भड़के ओवैसी, कहा- अब ये नया राष्ट्रपिता बना देंगे
आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी है। वर्ष 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोटों भी उसका हाथ था। हालांकि, वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया और भारत छोड़कर पाकिस्तान भाग गया। पहले तो कई वर्षों तक पाकिस्तान दाऊद के उसके देश में होने को नकारता रहा है। हालांकि पिछले वर्ष पाकिस्तान पहली बार अपनी सरजमीं पर दाऊद की मौजूदगी को स्वीकार किया था, जब उसने 88 प्रतिबंधित आतंकी समूहों और उनके नेताओं पर प्रतिबंध लगाए थे, जिनमें दाऊद का भी नाम शामिल था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine