ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले खेला नया दांव, अदालत से कर दी बड़ी मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से नंदीग्राम चुनाव के नतीजे को चुनौती देने वाली याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इससे पहले ममता ने इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस कौशिक चंद्रा की बेंच को बदलने की मांग भी की थी। उन्होंने कहा कि हाल ही में जस्टिस चंद्रा की फोटो सामने आई है, जिसमें वह भाजपा नेताओं के साथ थे। ऐसे में उन्हें इस केस से हट जाना चाहिए। इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस दौरान ममता भी वर्चुअली शामिल हुईं।

दरअसल, ममता ने कलकत्ता हाईकोर्ट में नंदीग्राम के चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए एक याचिका दाखिल की थी। उनका आरोप था कि नंदीग्राम में धांधली की गई। ममता ने नंदीग्राम के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। ममता की इस याचिका पर सुनवाई के लिए जस्टिस कौशिक चंद्रा की एकल बेंच बनाई गई थी। हालांकि, अब ममता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके बेंच बदलने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

2 मई को देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आए थे। बंगाल में ममता नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोटों से हार गईं। नतीजे के दिन ही ममता ने वोटों की दोबारा गिनती की मांग की, जिसे चुनाव आयोग ने नहीं माना। इसके बाद चुनावी नतीजों के खिलाफ ममता कलकत्ता हाईकोर्ट चली गईं। इस याचिका में उन्होंने शुभेंदु अधिकारी पर चुनाव में रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार और धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप लगाए हैं और चुनाव रद्द करने की मांग की।

ममता ने जल्द उपचुनाव कराने की मांग की

इधर, कोरोना के चलते उपचुनाव को टाले जाने की खबरों के बीच ममता ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने EC से कहा है कि शीघ्र ही उपचुनाव कराए जाने चाहिए। उपचुनाव के लिए और दिन देने की जरूरत नहीं है। हम तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि जबतक प्रधानमंत्री नहीं कहते, वे चुनाव की घोषणा नहीं करेंगे। मैं उपचुनाव के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ चरणों में वोटिंग हुई। 7वें और 8वें चरण में कोरोना काफी बढ़ गया था। अब जब संक्रमण की दर घट रही है, तो उपचुनाव कराने के में क्या दिक्कत है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लगा तगड़ा झटका, कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों ने छेड़ दी मुहीम

सात सीटों पर होना है उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसमें खड़दह, समशेरगंज, जंगीपुर, शांतिपुर, भवानीपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीट शामिल हैं। ममता बनर्जी भवानीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में भवानीपुर से विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है।