फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, महबूबा को लेकर कश्मीर में उबाल

पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री आवास पर चल रही इस सर्वदलीय बैठक से पहले नैशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक और गुपकर गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान वगैरह से बात नहीं करते, उन्हें अपने वतन अपने वतन के पीएम से बात करनी है। अब्दुल्ला का यह रुख पीडीपी प्रमुख और गुपकर गठबंधन की उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के पाकिस्तान राग बिल्कुल इतर है।

अब्दुल्ला के इस बयान से संकेत मिल रहा है कि बातचीत की मेज पर केंद्र सरकार से लेकर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न पक्षों तक, हर कोई अपना-अपना अलग एजेंडा पेश करने वाला है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लगा तगड़ा झटका, कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों ने छेड़ दी मुहीम

मीटिंग से पहले ही महबूबा के ‘पाक प्रेम’ पर कश्मीर में उबाल देखने को मिला और जेल भेजने की मांग उठाने लगी। 370 के अंत और 434 दिन हिरासत में रहने के बाद पहली बार PM संग बातचीत की मेज पर महबूबा बैठी है।    इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हैं।