रिवॉल्वर लहराते हुए बोला बीजेपी प्रत्याशी- मार दूंगा गोली…देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अनूपपुर सीट के बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह एक बार फिर कानूनी शिकंजे में कसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिसाहूलाल के एक वीडियो ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस वीडियो में वे रिवॉल्वर लहराकर बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गालियां देते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा वार करते हुए कांग्रेस ने बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिहासूलाल एक कार्यकर्ता से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। यह बदसलूकी पैसे मांगने की वजह से की गई। वीडियो में वे कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर 15 हजार रुपये लाने की बात कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अगर ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा। कांग्रेस का कहना है कि हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने वाले हैं।

https://twitter.com/INCMP/status/1319123167462354946

दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पैसे मांगने पर एक कार्यकर्ता से गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो में वह कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाते नजर आ रहे हैं और 18 हजार रुपये लाने की बात कर रहे हैं। बिसाहूलाल कह रहे हैं कि अगर ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा कि बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल का एक और वीडियो वायरल, पैसे मांगने पर कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर दे रहे गालियां। शिवराज जी- ये आदमी आपकी पार्टी के लिये बिल्कुल फ़िट है, अगला प्रदेश अध्यक्ष इसी को बनाना।

यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी ने फिर लगाई बिहार में दहाड़, विपक्षियों की जमकर उधेड़ी बखिया

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जिसकी वजह से बिसाहूलाल पर क़ानून तलवार लटकी हो, इसके पहले वह कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी के लिए अभद्र टिप्पणी कर फंसे थे। उनकी टिप्पणी के खिलाफ विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी राजवती सिंह कुंजाम की शिकायत पर कोतवाली अनूपपुर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।