लखनऊ : मंत्री के बेटे ने फ्लाइट में बैठे हुए शेयर की अपनी और टिकट की फोटो, खुद के बचाव में की पुष्टि

लखनऊ में आज सुबह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर बीजेपी के कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हो गयी। जिस पिस्टल से गोली चली थी वो पिस्टल मंत्री के बेटे विकास किशोर की है, जिसके बाद उनको इस मामले में घेरा जा रहा था। लेकिन मंत्री के बेटे विकास किशोर ने अपने बचाव में फ्लाइट में बैठे हुए अपनी और टिकट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और दावा किया है कि वो 31 अगस्त की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, विकास ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।

लखनऊ के दुबग्गा के बेगरिया में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नए मकान में आज शुक्रवार की सुबह तड़के 4 बजे बीजेपी के कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेगरिया फरीदीपुर निवासी विनय श्रीवास्तव (24) भाजपा का कार्यकर्ता था। विनय श्रीवास्तव का केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे विकास किशोर से करीबी सम्बन्ध थे।

आज शुक्रवार की सुबह तड़के 4 बजे विनय के सिर में पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, शमीम बाबा, अंकित वर्मा, अजय रावत सहित दो अन्य अज्ञात लोग मौजूद थे। परिवार वालों ने इस मामले में अजय, अंकित और शमीम पर हत्या करने के आरोप में शिकायत दर्ज की है।

यह भी पढ़े : लखनऊ : बीजेपी कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत, मंत्री के बेटे की पिस्टल से चली थी गोली

आपको बता दे, कौशल किशोर ने इस घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी जिसके बाद डीसीपी पश्चिमी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी चौक सुनील सिंह, एसीपी काकोरी अनूप सिंह फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। डीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : सीएम योगी ने कहा- श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा देने के लिए 57 जिलों में खोले जाएंगे इंटीग्रेटेड केंद्र