फिल्म ‘सालार’ की हो रही जमकर एडवांस बुकिंग, अचानक टली रिलीज डेट, जानिये अब कब होगी रिलीज़

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार- पार्ट वन: सीजफायर‘ अपने एलान के समय से ही सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म इस महीने की 28 तारीख को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘सालार’ की रिलीज में रुकावट आ गई है और अब फिल्म निश्चित समय पर सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे सकेगी। आइये जानते हैं कि प्रभास स्टारर की यह फिल्म सिनेमाघरों में कब धमाल मचाने आएगी –

प्रभास स्टारर ‘सालार’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘सालार’ की रिलीज़ डेट को दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक आगे बढ़ाया जा सकता है। फिल्म ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है, और फिल्म इस मामले में बेहद अच्छी कमाई कर रही है। बता दे, कि जल्द ही किये गए एडवांस बुकिंग वाले लोगों को रिफंड जारी किए जाएंगे।

फिल्म ‘सालार’ की रिलीज के डेट आगे बढ़ने से डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बड़ा फायदा हो सकता है। विवेक की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘सालार’ के बीच क्लैश हो रहा था। हालांकि, फिल्म ‘सालार’ के रिलीज़ डेट के पोस्टपोन की इस खबर से विवेक की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा फायदा मिलेगा। ‘सालार’ के पहले भाग में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और अन्य कलाकार नज़र आएंगे। फिलहाल पोस्टपोन की आयी खबरों पर अभी भी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

यह भी पढ़े : लखनऊ : बीजेपी कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत, मंत्री के बेटे की पिस्टल से चली थी गोली

यह भी पढ़े : लखनऊ : मंत्री के बेटे ने फ्लाइट में बैठे हुए शेयर की अपनी और टिकट की फोटो, खुद के बचाव में की पुष्टि