जानें कौन हैं सीआर पाटिल, जिनके भाजपा छोड़ने की बात कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल

गुजरात के दो दिन के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार सत्‍तारूढ़ दल भाजपा पर हमलावर हैं. केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आज गुजरात के युवाओं के साथ संवाद है. युवा देश का भविष्य हैं. लेकिन आज युवा बेरोज़गारी से परेशान है, निराश है.

आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया भी मेरे साथ गुजरात में हैं. बच्चे और युवा मनीष से मिलकर बहुत ख़ुश हुए. सब चाहते हैं दिल्ली जैसे गुजरात में भी शिक्षा ठीक हो. सबने मनीष सिसोदिया को बार-बार गुजरात आने को कहा. उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा बुरी तरह से आम आदमी पार्टी से घबरा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही गुजरात के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को हटाया जा रहा है. क्या भाजपा इतनी ज़्यादा डरी हुई है ?

भाजपा अध्यक्ष 2020 में नियुक्त किया गया

आइए जानते हैं कि आखिर सीआर पाटिल कौन हैं जिसकी चर्चा अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से लोकसभा में सांसद चंद्रकांत रघुनाथ (सीआर) पाटिल को गुजरात का पार्टी अध्यक्ष 2020 में नियुक्त किया गया था. पाटिल को नवसारी की जनता ने तीसरी बार सांसद चुना है. सीआर पाटिल की बात करें तो उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का करीबी माना जाता है.

तुर्की में तैयार हुआ था भारत के खिलाफ ‘मानव बम’, रूस ने किया पर्दाफाश, देश को थी दहलाने की साजिश

वाराणसी चुनाव में निभा चुके हैं अहम रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा नेता में एक नाम सीआर पाटिल का भी है. प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समन्वय की जिम्मेदारी पाटिल को ही सौंपी थी. खास बात यह है कि सीआर पाटिल गैर पाटीदार नेता हैं. पाटिल दो बार चुनाव में 5 लाख से ज्यादा मतों से अपने विरोधी को पटखनी दे चुके हैं. पाटिल की पढ़ाई की बात करें तो उनका जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ. उन्होंने आईटीआई, सूरत से टेक्निकल ट्रेनिंग हासिल की. 1989 में राजनीति में आने से पहले कृषि और कारोबार में एक्‍टिव रहे.