‘BJP के सवालों से लाइव मीटिंग छोड़कर भागे केजरीवाल’, अमित मालवीय ने ट्वीट किया वीडियो

BJP vs AAP: दिल्ली में बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मीटिंग के बीच में ही उठ खड़े हुए और बिना एक शब्द कहे चले गए। इस मीटिंग में बीजेपी नेता सीएम केजरीवाल से दिल्ली सरकार की ओर से अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्कूलों के विकास के दावों पर सवाल कर रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो को राष्ट्रीय मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने शेयर किया है। बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो के रीट्वीट भी किया है।

कुलजीत चहल का ट्वीट

कुलजीत चहल ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘NDMC काउन्सिल मीटिंग से क्यों भागे केजरीवाल। केजरीवाल पर RTI में हुए खुलासे से पता चला है कि केजरीवाल ने MLA फंड से अपनी नई दिल्ली विधानसभा के स्कूलों में कोई विकास नहीं किया। #NDMC शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ कोई भी मीटिंग क्यों नहीं हुई।’

बीजेपी का आरोप

आरटीआई के जवाबों के अनुसार, केजरीवाल मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद 2015 के बाद से एक भी स्कूल (एनडीएमसी) नहीं गए। यह भी कहा गया है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों के छात्रों, अभिभावकों या शिक्षकों के साथ कभी कोई बातचीत नहीं की। इसके अलावा, बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने विधायक एलएडी फंड से अब तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में एनडीएमसी स्कूलों के विकास में योगदान नहीं दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले उधमपुर में 8 घंटे के अंदर दो बम ब्लास्ट

बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार से जवाब मांगा गया था लेकिन स्टोरी फाइल होने तक साझा नहीं किया गया था। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम, जो परिषद का हिस्सा भी हैं, अंतिम दो बैठकों को छोड़ कर भी पूरी बैठक में शामिल नहीं हुए।