कार्ति चिदंबरम

बिहार चुनाव : ईवीएम को लेकर कार्ति चिदंबरम ने दी बड़ी सलाह

जैसे-जैसे बिहार चुनाव के नतीजे सामने आते जा रहे हैं। ईवीएम को लेकर चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं। कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों द्वारा ईवीएम को हैक करने का आरोप लग रहा है। इन्ही आरोपों के बीच कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने नेताओं को ईवीएम को लेकर सवाल उठाना बंद करने की सलाह दी है।

कार्ति चिदंबरम ने दी ये सलाह

कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम का बचाव करते हुए ट्वीट किया, चुनाव का नतीजा कुछ भी हो, लेकिन अब ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। मेरे हिसाब से ईवीएम सिस्टम मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है।

यह भी पढ़ें: एमपी उपचुनाव: मंधाता सीट का नतीजा घोषित, इस पार्टी ने मारी बाजी

आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता उदित राज ने ईवीएम में हैकिंग होने की आशंका जताई थी। इसके अलावा जाप पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि ईवीएम से चुनाव नहीं होना चाहिए।