कपिल मिश्र

केजरीवाल के मंत्री के आगे बीजेपी नेता ने टेके घुटने, मांगी माफी

बीजेपी नेता कपिल मिश्र ने मानहानि के केस से बचने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन से माफी मांग ली है। सबसे बड़ी बात है कि कपिल मिश्र ने यह माफी बिना किसी शर्त के मांगी है। उनकी इस माफी की वजह से उनके खिलाफ दायर मुकदमा भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने अदालत में अपना माफीनामा पेश किया था।

बीजेपी नेता ने 2017 में लगाए थे गंभीर आरोप

दरअसल, वर्ष 2017 में कपिल मिश्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्येन्द्र जैन पर दो करोड़ रुपये रिश्वत लेकर अरविन्द केजरीवाल तक पहुंचाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने जैन पर केजरीवाल के रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की जमीन की डील करने का भी आरोप लगाया था। कपिल मिश्रा ने कहा था कि जैन कुछ ही दिनों में जेल जाने वाले हैं। उनके इस आरोप के खिलाफ सत्येन्द्र जैन ने अदालत में मानहानि का केस किया था।

यह भी पढ़ें: रेलवे अस्पताल के शौचालयों का रंग देख भड़की सपा, बीजेपी पर साधा निशाना

इसी केस से बचने के लिए कपिल मिश्र ने अब अदालत के समक्ष बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है। उन्होंने यह माफीनामा स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में अतिरिक्त चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहूजा के सामने पेश किया। अदालत में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक अभियुक्त (कपिल मिश्रा) ने कहा है कि वह बिना शर्त माफी मांगने को तैयार है। शिकायतकर्ता (सत्येंद्र जैन) ने कहा है कि अगर अभियुक्त अदालत के समक्ष बयान देता है तो वह वर्तमान शिकायत वापस ले लेंगे।