निकिता हत्याकांड: घटना के बाद तीसरे दिन असलहा मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

बल्लभगढ़। हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने नूंह से अजरू को गिरफ्तार किया है। अजरू पर तौसीफ को हथियार मुहैया कराने का आरोप है। निकिता की हत्या में अवैध हथियार का इस्तेमाल हुआ था। बता दें कि तौसीफ और रेहान की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था।

यह भी पढ़ें: तौसीफ ने क्यों मारी हिन्दू लड़की को सरेआम गोली, क्या दबाब बना रहा था, पुलिस जुटी जानकारी में…

यह भी पढ़ें: हरियाणा में बेटी की हत्या के आरोपियों को दी जाए फांसी, पंचायत ने की मांग

असलहा मुहैया कराने वाला गिरफ्तार

निकिता तोमर  की हत्या के 3 दिन बीत चुके हैं और तीन दिन में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आज उन्हें अवैध हथियार मुहैया कराने वाले अज़रू की भी गिरफ्तारी हो गई है।

यह भी पढ़ें: गुस्साए लोगों ने पहले पुलिस जीप फूंकी, फिर थाने में लगा दी आग

हरियाणा के बल्लभगढ़ में हिन्दू लड़की निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ने लगा था। गांव के लोगों के साथ देशभर के लोग हरियाणा की बेटी को न्याय दिलाने के लिये आरोपियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इस कड़ी में मिली खबरों के मुताबिक हरियाणा के हापुड़़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में निकिता तोमर की हरियाणा में हुई हत्या के विरोध में पंचायत बैठाई गई थी। इसमें हिंदू संगठनों के साथ कई गांवों के लोग शामिल हुए थे। सीएम मनोहर लाल खटटर ने इस मामले की जांच के लिये एसआईटी का गठन करने का आदेश दिया है। इतना दबाब बनाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन की धारा बढ़ाने की मांग जा रही है।