विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल, कानपुर दक्षिण द्वारा आज शौर्य पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर एकत्रित युवाओं, कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और बजरंगबली की जय एवं भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाये। बजरंग दल के कार्यकर्ता श्री मुनि हिन्दू इण्टर कालेज में एकत्रित हुए। पनकी मन्दिर के पूज्य महंत जितेन्द्रदास जी महाराज जी एवं जिला संगठन मंत्री पीयूष ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा का श्रीगणेश किया।

सबसे आगे भारत माता की सवारी, उनके पीछे उद्घोष वाहन, फिर दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनें, फिर विशाल भगवा ध्वज लिए हुए विभाग बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख सौरभ शुक्ला के पीछे भारी संख्या में अनुशासित वीर बजरंगी पंक्तिबद्ध तरीके से हाथों में भगवा झण्डे लेकर जय जय श्रीराम का गगनभेदी उद्घोष करते हुए चल रहे थे। उत्साहित युवाओं में खासा जोश दिख रहा था। जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। रास्तों में पदयात्रा के निकलते ही जनमानस ने भावविभोर होकर पुष्प वर्षा कर शौर्य संचलन का स्वागत किया।
शौर्य यात्रा चावला मार्केट चौराहे से घूमती हुई डीबीएस कॉलेज से नटराज सिनेमा से होती हुई आगे बढ़ी, तभी विपरीत दिशा से एक कार तेजी से आकर रुकी। शौर्य यात्रा का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल संयोजक दिलीप बजरंगी को जैसे ही पता चला कि कार में मरीज है तो उन्होंने तुरन्त बजरंगियों को निर्देशित किया। जिसके बाद बजरंगियों ने बीच यात्रा में मरीज को ले जाते तीमारदारों को रास्ता दिया। जिसके बाद तीमारदार समेत मरीज के वाहन को फौरन निकलवाकर यात्रा आगे बढ़ी। गोविन्द नगर बाजार में दुर्गा माता मंदिर होते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय कार्यालय दुर्गा भवन पहुंच कर सम्पन्न हुई।
रैबार विचार मंथन, राज्य के विकास की संभावनाओं को देगा दिशा: मुख्यमंत्री
शौर्य यात्रा में व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अखिलेश जी के साथ विश्व हिन्दू परिषद, कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला, कार्याध्यक्ष रमेश अग्निहोत्री, जिलामंत्री रौनक पाण्डेय, बजरंग दल विभाग संयोजक अमरनाथ, अक्षय मिश्र, रामकरण यादव, राजेश त्रिपाठी, सुरेंद्र शुक्ला,शिवम सैनी, प्रांजुल, देवेश जी समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine