जेपी नड्डा और अमित शाह ने बताई गांवों की मौजूदा स्थिति, की पीएम मोदी की तारीफ़

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह औत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दी है। बीजेपी के दोनों दिग्गजों ने अपने बधाई सन्देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ की है। अमित शाह ने अपने सन्देश में कहा है कि सशक्त व आधुनिक पंचायतें आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं।

नड्डा और शाह ने की पीएम मोदी की तारीफ

शाह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ की शुभकामनाएं! सशक्त व आधुनिक पंचायतें आत्मनिर्भर भारत की नींव है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गरीब व किसान कल्याण को समर्पित अपनी नीतियों से पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त व आधुनिक बनाकर गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास को नई दिशा दी है।

उधर, नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ग्राम सभाओं के आधुनिकीकरण और सशक्तीकरण को बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिला। आज, स्वामित्व योजना के राष्ट्रव्यापी शुरुआत से मानचित्रण और सर्वेक्षण में सुधार होगा और यह ग्रामीणों द्वारा वित्तीय संपत्ति के रूप में संपत्ति का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

प्रत्येक साल 24 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। ये दिन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था। इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी।

यह भी पढ़ें: देश के 48वें चीफ जस्टिस बने एनवी रमना, राष्ट्रपति ने दिलाई पद की शपथ

जबकि पंचायती राज व्यवस्था की देखरेख के लिए 27 मई 2004 को पंचायती राज मंत्रालय को एक अलग मंत्रालय बनाया गया था।