आरएसएस और विहिप की तुलना तालिबान से करके बुरे फंसे जावेद अख्तर, शिवसेना ने किया तगड़ा पलटवार

बीते दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तुलना तालिबान से करने की वजह से गीतकार जावेद अख्तर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना के निशाने पर आ गई है. दरअसल, इस बयान की तीखी आलोचना करते हुए शिवसेना ने जावेद अख्तर पर जमकर हमला बोला है. शिवसेना ने उनके इस बयान को हिंदू संस्कृति के लिए अपमान बताया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय के माध्यम से कहा कि तालिबान और आरएसएस की तुलना करने वालों को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।


सामना में शिवसेना ने कहा है कि इन दिनों, कुछ लोग किसी की तुलना तालिबान से कर रहे हैं क्योंकि यह समाज और मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पाकिस्तान और चीन, जो लोकतंत्र नहीं हैं, अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि इन दोनों देशों में मानवाधिकारों का कोई स्थान नहीं है। हालाँकि, हम एक लोकतांत्रिक राष्ट्र हैं जहां एक व्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाता है। इसलिए, आरएसएस की तालिबान से तुलना करना गलत है। भारत हर तरह से बेहद सहिष्णु है।


संपादकीय में कहा गया है कि आरएसएस और विहिप जैसे संगठनों के लिए हिंदुत्व एक संस्कृति है। इसमें कहा गया है कि आरएसएस और विहिप चाहते हैं कि हिंदुओं के अधिकारों का दमन न किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कभी भी महिलाओं के अधिकारों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया। हालांकि अफगानिस्तान की स्थिति भयावह है। लोग डर के मारे अपने देश से भाग गए और महिलाओं के अधिकारों का दमन किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दिया तगड़ा झटका, पत्नी आफसां को दी ख़ास राय


सामना ने जावेद अख्तर को ऐसे व्यक्ति के रूप में बताया है जो अपने मुखर बयानों के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने मुस्लिम समाज के चरमपंथी विचारों पर भी हमला किया है। शिवसेना ने कहा कि हालांकि संघ की तालिबान से तुलना करना स्वीकार्य नहीं है। हमारे देश में ज्यादातर लोग धर्मनिरपेक्ष हैं और तालिबान की विचारधारा को स्वीकार नहीं करेंगे। हिंदुओं के बहुसंख्यक समुदाय होने के बावजूद भारत गर्व से धर्मनिरपेक्ष है।