उत्तराखंड के 24 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरीः मुख्यमंत्री

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को एक दिवसीय भ्रमण पर अल्मोड़ा पहुंचे। उन्होंने रैमजे इंटर कालेज में जन आशीर्वाद रैली में हिस्सा लिया। रघुनाथ सिटी माल से उनका काफिला शिखर तिराहे तक कार से पहुंचा। यहां से वह पैदल रैमजे इंटर कालेज तक पहुंचे। रास्ते में लोगों ने हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 24 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बेहद संजीदा है।

उन्होंने कहा कि जनता की सुनवाई तहसील दिवस में होगी। अधिकारियों को भी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में लोगों को समस्याओं को सुनना होगा। करीब 24 हजार पदों पर युवाओं की भर्ती तय समय पर की जाएगी। कोरोना काल के चलते सरकारी सेवा में अधिकतम आयु सीमा पर एक साल की छूट दी गई है। ऐसे युवा जो संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्री परीक्षा पास करते हैं उन्हें सरकार 50 हजार रुपये की सहायता देगी। पर्यटन व्यवसाय व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ रुपये का पैकेज जारी किया गया है।

धामी ने कहा कि आजीविका क्षेत्र से जुड़े स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों समेत कलस्टर के आधार पर आजीविका चलाने वालो के लिए 119 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया गया है। राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल नीति बनायी गई है। गोल्डन कार्डों में आ रही दिक्कतों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा।

उन्होंने जिले के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। कहा-पाण्डेखोला स्थित जजी, विकासभवन तथा निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन को जाने वाली सड़क चौड़ी की जाएगी। बेस-बेतालेश्वर मोटर मार्ग से विकास भवन तक मोटर मार्ग बनेगा। निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में दस्तावेज लेखकों के लिए शेड, अधिवक्ताओं के चैम्बर, कैन्टीन आदि की व्यवस्था की जाएगा। अल्मोड़ा गैस गोदाम के पास अपर माल रोड एवं लोअर माल रोड को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण किया जायेगा। विद्युत, टेलीफोन की लाइनों को भूमिगत किया जायेगा। धौलछीना में मिनी स्टेडियम बनेगा। कसारदेवी क्षेत्र स्थित डीनापानी में आपदा प्रबन्धन विभाग के स्वामित्व की भूमि पर आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी प्रशिक्षणों के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेन्टर बनेगा। स्यालीधार/पाण्डेखोला में राजस्व विभाग की आवासीय कालोनी बनेगी। अल्मोड़ा शहर में सीवर लाइन बिछाई जाएगी।ताकुला मण्डल में पॉलिटेक्निक में सिविल और फार्मेसी ट्रेड खोला जाएगा। ग्राम सुनोली में सोबन सिंह जीना की जयंती पर लगने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया। सोमेश्वर आईटीआई का नामकरण प्रयाग दत्त जोशी के नाम पर किया जाएगा।चनौदा शहीद दिवस को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्कूलों और मंदिरों की सुविधाओं के लिए भी घोषणाएं की।

इस मौके पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। बीआरओ द्वारा हमारी सीमाओं तक बेहतर सड़क सुविधा दी गयी है। प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए भविष्य में कई कार्य किये जाने हैं। बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश के हित में महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन चल रहा है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है।