क्या पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के लिए नरम हो रहा है ‘दीदी’ का रुख?

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राजनीतिक हल्कों में हाल ही में हुई दो घटनाओं के बाद हलचल देखी जा रही है।

इन घटनाओं को 16 दिसंबर को अमित शाह (Amit Shah) और ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के बीच हुई बैठक और विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराने से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का इनकार के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: देवकीनंदन महाराज को सउदी अरब से मिली जान से मारने की धमकी, समुदाय विशेष के खिलाफ ना बोलने की चेतावनी

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने ऐलान किया है कि आने वाले सप्ताह में वह प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) के साथ कोलकाता में होने जा रहे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली हैं। इसके बाद अटकलों का दौर चल रहा है कि ममता बनर्जी मोदी-शाह पर अपने रुख को राज्य सरकार की वित्तीय तंगी और केंद्र से किसी भी वित्तीय मदद की कमी के कारण मजबूर होकर नरम कर रही हैं।