जल्द ही मिलेगा कोरोना वायरस से छुटकारा…फरवरी में लांच हो सकती है वैक्सीन

पूरी दुनिया को अपनी जद में ले चुके कोरोना वायरस अभी तक लाखों जिंदगियां निगल चुका है। अब सभी को इन्तजार है तो सिर्फ वैक्सीन का, जो इस महामारी से छुटकारा दिला सके। इसी बीच एक राहत भरी खबर प्राप्त हुई है। दरअसल, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष फरवरी माह पर कोरोना वैक्सीन भारत में आ जाएगी।

कोरोना वायरस के लिए बन रही तीन वैक्सीन

दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के तीन वैक्सीन सफलता पाने के मार्ग पर प्रशस्त है। इस वैक्सीन्स का ट्रायल अपने अंतिम चरण में चल रहा है। भारत की देसी कोरोना वैक्सीन ‘Covaxin’ से देश को बड़ी उम्मीदें हैं। 

इन वैक्सीन्स को देश की बायोटेक कंपनी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर बनाई है। अभी तक के किये गए ट्रायल में यह वैक्सीन काफी अच्छा असर दिखा रही है, लेकिन अभी इसका ट्रायल पूरा नहीं हो सका है। बस लोगों को यह ट्रायल ख़त्म होने और वैक्सीन्स के लांच होने का इन्तजार है।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के घर में बीजेपी के चाणक्य ने भरा दम, कहा- इस बार हमारी जीत पक्की

बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक की देसी कोरोना वैक्सीन फरवरी में आ सकती है। खबरों के मुताबिक ‘एजेंसी रॉयटर्स’ ने सरकार से जुड़े एक वैज्ञानिक के हवाले से यह जानकारी दी है कि वैक्सीन फरवरी में आती है तो इसकी लॉन्चिंग अनुमानित समय से काफी पहले होगी।