पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जाने अपने शहर के भाव

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की मांग में कमी की वजह से उसकी कीमत में गिरावट का रुख कायम है। इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्थि‍रता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 34वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है।

अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है।

अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81।58 रुपये, रांची में 80।73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

कच्‍चे तेल की कीमत में हल्‍की तेजी

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर कशमकश के बीच कच्चे तेल के दाम में हल्की तेजी रही। इसी का असर है कि आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम में तेजी रही, जो 0.27 डॉलर बढ़कर 38.88 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड के दाम में भी 0.25 डॉलर प्रति बैरल की तेजी दर्ज की गई है। इसका भाव 40.98 डॉलर प्रति बैरल था।

यह भी पढ़े: इन बैंको के खाताधारकों को बड़ा झटका, कैश जमा करने पर भी देना होगा शुल्क

लेकिन आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट और बाद में राजस्व पर दबाव पड़ने से केंद्र फिर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा सकता है। सूत्रों ने संकेत दिया कि अगर सरकार को कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों से लड़ने के लिए अतिरिक्त आर्थिक सुधार पैकेजों को वित्तपोषित करने के लिए अधिक संसाधन जुटाने की जरूरत महसूस हुई तो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 3-6 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी जल्द ही हो सकती है।

रोजाना सुबह छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।