यूपी में बिजली के दामों में इजाफा : ईंधन अधिभार शुल्क लगाने की तैयारी, प्रस्ताव दाखिल

यूपी में बिजली के दामों में इजाफा करने के प्रस्ताव के साथ, पावर कारपोरेशन ने ईंधन अधिभार शुल्क लगाने की तैयारी जताई है। इस मामले में नियामक आयोग को प्रस्ताव जमा कर दिया गया है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली, तो विभिन्न श्रेणियों में बिजली के दाम 28 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ सकते हैं। यह बढ़ोतरी जनता को महंगाई का एक और झटका पहुंचा सकती है।

विवेकाधीकारियों की ताज़ा ग़ैर-हाजिरी के समय, पावर कारपोरेशन ने अध्यक्ष एम देवराज का तबादला कर दिया है। उन्हें अब प्राविधिक शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है। इस संबंध में नए अध्यक्ष के रूप में आशीष गोयल का चयन किया गया है, जो पावर कारपोरेशन के नए नेता होंगे।

यह भी पढ़े : जर्मनी से मिस्त्र की ओर जा रही 3000 कारों से लदे मालवाहक जहाज में लगी आग, एक भारतीय की मौत, 20 घायल