सीएमएस के 72 छात्रों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक जबकि 115 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने ही पिछले रिकार्ड को तोड़ा है।
लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल के सर्वाधिक 15 छात्रों ने ‘जेईई मेन-2024’ परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर 72 छात्रों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक जबकि 115 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने ही पिछले रिकार्ड को तोड़ा है।
सीएमएस प्रेसीडेन्ट व प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आगे चलकर ये छात्र राष्ट्र के विकास व समृद्धि में रचनात्मक योगदान देंगे।प्रो. किंगडन ने सीएमएस प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया, जो छात्रों के लिए उपयुक्त शैक्षिक वातावरण को बनाये रखने को प्रतिबद्ध हैं और जिनकी बदौलत विद्यालय के छात्र दिन-प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।
प्रो. गीता गाँधी किंगडन,सीएमएस प्रेसीडेन्ट व प्रबन्धक
जेईई मेन-2024 परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में श्रेयांस चतुर्वेदी (99.76 परसेन्टाइल), अर्णव त्रिपाठी (99.71 परसेन्टाइल), गौरव गुप्ता (99.65 परसेन्टाइल), किंजल सिंह (99.63 परसेन्टाइल), मयंक पाण्डेय (99.61 परसेन्टाइल),
अनंत शुक्ला (99.58 परसेन्टाइल), प्रद्युम्न सिंह (99.57 परसेन्टाइल), उज्जवल अग्रवाल (99.53 परसेन्टाइल), अमोघ अनंत (99.50 परसेन्टाइल), अनंत त्रिपाठी (99.47 परसेन्टाइल), मोहम्मद अनस अली उस्मानी (99.25 परसेन्टाइल), यशार्थ सेंगर (99.17 परसेन्टाइल), अक्षिता सिंह (99.14 परसेन्टाइल),
अनिकेश अग्रवाल (99.11 परसेन्टाइल) एवं कृष्ण अग्रवाल (99 परसेन्टाइल) प्रमुख हैं। इन छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय सीएमएस के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सीएमएस के सर्वाधिक 182 छात्रों ने जेईई मेन-2024 परीक्षा में सफलता अर्जित की है।