‘मुझे अंदर AAP छोड़ने के लिए कहा गया’, CBI ऑफिस से निकल बोले सिसोदिया, सीएम पद को लेकर कही ये बात

दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपनी शराब नीति को लेकर घिरी हुई है। सोमवार को सीबीआई ऑफिस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया। इसी के साथ उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सारे मामले फर्जी है।

‘मैं समझ गया कि सारा केस फर्जी है’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने CBI ऑफिस में देखा कि किसी भी घोटाले (आबकारी नीति का मामला) का कोई मुद्दा नहीं है। 9 घंटे की पूछताछ में मैं समझ गया कि सारा केस फर्जी है। यह मामला मेरे खिलाफ घोटाले की जांच के लिए नहीं बल्कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए है।

‘CBI ऑफिस के अंदर आप छोड़ने के लिए कहा गया’

इसी के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे सीबीआई कार्यालय के अंदर आप छोड़ने के लिए कहा गया था, नहीं तो मेरे खिलाफ ऐसे मामले दर्ज होते रहेंगे। मुझसे कहा गया था ‘सत्येंद्र जैन के ऊपर कौनसे सच्चे केस हैं?’…मैंने कहा कि मैं आप को बीजेपी के लिए नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि वे मुझे सीएम बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: सिसोदिया से CBI ने नौ घंटे तक पूछे सवाल, CM केजरीवाल के भगत सिंह वाले बयान पर सियासी बवाल

मंगलवार के लिए कोई समन नहीं

वहीं सिसोदिया से अगली पूछताछ को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी अधिकारी ने बताया कि सीबीआई मनीष सिसोदिया द्वारा दिए गए जवाबों का मूल्यांकन करेगी और अगर जरूरत होगी, तो उन्हें बाद में फिर से बुलाया जाएगा। सिसोदिया को फिलहाल मंगलवार के लिए कोई समन नहीं है।