मुस्लिम महिलाओं के लिए उर्वशी रौतेला ने दिया अपने बालों का बलिदान, ईरान में मचे बवाल पर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब वो अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने बाल कटवातीं नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि उर्वशी ने ईरानी महिलाओं द्वारा शुरू किए गए हिजाब आंदोलन के सपोर्ट में अपने बाल कटवाए हैं. उनका पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में उर्वशी ने खुद को सोशल मीडिया पर ‘बुली’ की शिकार बताते हुए अपनी तुलना महसा अमिनी से की थी, जिनकी मौत के बाद ईरान में हिजाब आंदोलन शुरू हुआ.

सोमवार को उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने बाल कटवाती नजर आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने बाल कटवा दिए! महसा अमिनी की गिरफ्तारी और मौत के बाद ईरानी महिलाओं और लड़कियों के समर्थन और उत्तराखंड की 19 वर्षीय लड़की अंकिता भंडारी के लिए मैंने बाल कटवाया. दुनिया भर में महिलाएं अपने बाल काटकर ईरानी सरकार के विरोध में एकजुट हो रही हैं. महिलाओं का सम्मान करें. बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है.’

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा-देश के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही हैं

अपनी पोस्ट में उर्वशी ने आगे लिखा, ‘सार्वजनिक रूप से बाल काटकर महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे कुछ भी या किसी को यह तय नहीं करने देंगे कि वे कैसे कपड़े पहनती हैं, व्यवहार करती हैं या रहती हैं. एक बार जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं, तो नारीवाद में एक नया जोश दिखाई देगा.’ उर्वशी इन दिनों आस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप में सपोर्ट करने के लिए मौजूद हैं.