हिंदू महासभा ने दुर्भाग्य दिवस के रूप में मनाया गांधी जयंती, गोडसे की मूर्ति पर की पुष्पांजलि

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शनिवार को गांधी जयंती को दुर्भाग्य दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गोडसे की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित की।

गांधी जयंती को लेकर हिंदू महासभा ने दिया बयान

शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा, विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन, हिन्दू महासभा के नेता अभिषेक अग्रवाल, हिंदू डिफेंस के राष्ट्रीय संयोजक निशांत जिंदल ने नाथूराम गोडसे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर के दिन को पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नाम पर मनाना चाहिए। गांधी जयंती को हिन्दू महासभा दुर्भाग्य दिवस के रूप में मनाती है।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर तेज की सियासी हलचल, राहुल-प्रियंका पर दिया बड़ा बयान

अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लेकर मांग की गई है कि 15 नवम्बर 1949 को अंबाला जेल में जिस स्थान पर नाथूराम गोडसे और नारायण नाना आप्टे को फांसी दी गई थी, हिन्दू महासभा के नेताओं को उस स्थान पर जाने की अनुमति दी जाए।