आईआईए एवोलुशन एवं स्किल डेवलोपेमेंट ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम एवं MSME नॉलेज बैंक के नए संस्करण का विमोचन करतीं मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल।

सरकार साहसिक कदमों से विकसित भारत बना रही है : अनुप्रिया पटेल

आईआईए एवोलुशन एवं स्किल डेवलोपेमेंट ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम एवं MSME नॉलेज बैंक के नए संस्करण का हुआ विमोचन, बोलीं-आईआईए के 40 वर्षों का सफ़र संघर्ष, निरंतरता एवं गौरवपूर्ण उपलब्धियों से सजा  

लखनऊ। पिछले 40 वर्षों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के सहयोग, प्रोत्साहन एवं विकास में एक सशक्त आवाज के रूप में पहचाना जाने वाला एक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित संगठन आईआई ए सन 1985 में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से एक आन्दोलन की तरह शुरू हुआ था l

कुछ कर्मठ एवं जागरूक उद्यमियों ने अपने छोटे छोटे उद्योगों की रोज़मर्रा की परेशानियों से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए संगठित होकर व्यवस्थाओं को सही करने का जो बीड़ा उठाया वो आज 15500 से अधिक MSMEs सदस्यों के साथ MSMEs के विकास का एक भरोसेमंद अंग बन चुका है l पिछले 40 वर्षों की इस यात्रा में विभिन्न उद्योग क्षेत्रों के लोग आप में एकजुट होते गए एवं चयनित प्रबन्धन के नेतृत्व में सम्बंधित सरकारी विभाग हो या मंत्रालय, अपनी सही बात सही समय पर सही जगह पहुँचाने में और समाधान पाने के लिए निसंकोच लगातार प्रयास करते रहे l

आईआईए के 40 वें वार्षिकोत्सव की साप्ताहिक उत्सव श्रंखला आज आई.आई.ए.भवन, लखनऊ में आरम्भ हुआ l भारत सरकार की केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रासायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई, ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर उनको आमंत्रित करने के लिए IIA का आभार व्यक्त किया एवं आईआईए के पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों को बधाइयाँ दीं lसमारोह का संचालन महासचिव दीपक कुमार बजाज ने किया, मुख्य अतिथि महोदय एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के स्थान पर सात नदियों के प्रतीतात्मक पवित्र जल को एकत्र कर “जल संरक्षण” की आवश्यकता को बढ़ावा देने और शिक्षित करने का संकल्प लिया गया l

आईआईए के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट द्वारा IIA की विगत 40 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियां, चुनौतियाँ एवं नए संकल्पों के बारे में विस्तार से बताया गया जिनमें आईआईए एवोलुशन एवं स्किल डेवलोपेमेंट ऑनलाइन एप्लीकेशन सिस्टम एवं MSME नॉलेज बैंक के नए संस्करण का मुख्यअतिथि महोदय द्वारा ई विमोचन किया गया l आई आई ए की चैट बोट के बारे में बताते हुए श्री अलोक अग्रवाल ने बताया कि यह आई आई ए की अनूठी पहल है जिससे उपभोगताओं एवं इंडस्ट्री दोनों का ही फायदा होगा l

आई आई द्वारा इंडस्ट्री – एकेडेमिया कनेक्ट का नया प्रयास किया गया जिसको ‘शार्क टैंक’ सेशन से शुरू किया गया l इस प्रथम प्रथम प्रयास में ही IIT रुड़की, IIT कानपूर, INVERTISE यूनिवर्सिटी एवं फ्यूचर यूनिवर्सिटी- बरेली से 8 स्टार्टअप का प्रस्तुतीकरण आई आई की 311 वीं सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी में लगभग 150 इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के बीच किया गया l आगे भी इस शार्क टैंक की पहल को प्राथमिकता पर आगे बढाया जायेगा l शार्क टैंक में ज्यूरी के रूप में डॉ अमित सिन्हा, श्री राज कुमार अग्रवाल, चैप्टर चेयरमैन एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति, कानपुर एवं श्री राकेश शुक्ला, जी एम. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टार्टअप की समीक्षा कर IIA कि पहल को सराहा l

प्रेसिडेंट दिनेश जी ने बताया भावुक होते हुए आई आई के 40 वर्ष पूरे होने पर स्तम्भों के र्रोप में जुड़े सभी भूतपूर्व सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं सदा मार्गदर्शन देते रहते के लिए भी निवेदन किया l दिनेश गोयल जी ने माननीय केन्द्रीय मंत्री जी IIA के प्रति अपनी विशेष रूचि एवं आवश्यक सहयोग के लिए तत्परता एवं प्राथमिकता पर समाधान देने हेतु सरकार तक लिखने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया l

अध्यक्ष महोदय ने अनुप्रिया पटेल जी को अवगत कराया कि हमारे यहाँ बड़ी मात्र में मेडिकल उपकरण एवं चिकित्सा क्षेत्र से सम्बंधित अन्य उत्पाद आयत किये जाते हैं, ये हमारे उत्तर प्रदेश के MSME सेक्टर के लिए वरदान साबित हो सकता है, हम सरकार की मदद से माननीय प्रधान मंत्री जी के “वोकल फॉर लोकल” के विज़न को साकार कर सकते हैं एवं ऐसे आयात के मज़बूत विकल्प में रूप में उत्तर प्रदेश के MSME सेक्टर में ही “दाम कम दम ज्यादा” के संकल्प के साथ इस प्रकार के स्वदेशी प्रोडक्शन का क्लस्टर स्थापित कर सकते हैं और MSME सेक्टर को एक नयी दिशा दे सकते हैं l

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि किसी संगठन को बनाना आसन है परन्तु लगातार इतने लम्बे समय तक अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना और सफल बने रहना प्रशंसनीय है क्यूँ कि MSMEs के अधिकारों के लिए संघर्ष में निरंतरता आवश्यक है l उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने नेतृत्व में भारत बड़े सपने देखता भी है और तेज़ गति से कदम भी आगे बढ़ता है l

उन्होंने कहा कि सरकार साहसिक कदम लेने में आगे है और देश कि अर्थव्यवस्था में MSMEs के आवश्यक योगदान के लिए भरोसेमंद भी है l हर प्रकार से MSMEs को सशक्त बनाना है, विकसित भारत बनाना है l यूऍस टैरिफ जैसी चुनौतियाँ आएँगी लेकिन ये नया भारत है , प्रतिबध्धता और औद्योगिक विकास की नीतियों में हर संभव समाधान के साथ आईआईए के साथ है l

उद्योग और सरकार एक-दूसरे के पूरक हैं । IIA जैसे अनुशासित एवं व्यवस्थित संगठन देश के औद्योगिक विकास में सेतु का कार्य करते हैं । आने वाले समय में हमें साथ मिलकर न केवल भारत को एक मज़बूत औद्योगिक शक्ति बनाना है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारे श्रमिक स्वस्थ, सुरक्षित, और आत्मनिर्भर हों समृद्धशाली हों । हमें जन आन्दोलन कि तरह MSMEs को इम्पोर्ट के विकल्प के रूप में भी देखना है, आत्मनिर्भर भारत बनाना है, राष्ट्रीय हितों के साथ साथ हमें आर्थिक हितों की रक्षा भी करनी है l 2047 विकसित भारत का संकल्प है l

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के निवेदन पर IIA के भूतपूर्व अध्यक्षों का उनके महत्वपूर्ण सहयोद एवं सेवा के लिए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मान किया गया l समारोह का समापन मुख्य अतिथि द्वारा IIA के 40 वें स्थापना दिवस के उत्सव का केक काट कर किया गया l धन्यवाद प्रस्ताव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल द्वारा ज्ञापित किया गया l