बीजेपी में शामिल होते ही जेडीयू के पूर्व नेता अजय आलोक बोले- खरगे जी आप तो राहुल गाँधी के चचा निकले

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पूर्व नेता अजय आलोक शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में अजय आलोक को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और गौरव भाटिया भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अजय आलोक का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि आज के नागरिकों की जो उम्मीदें हैं, जो आकांक्षाएं हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें पूरा करने का काम कर रहे हैं और इस यात्रा में अजय आलोक जैसे प्रोफेशनल और चिंतक का भाजपा में शामिल होना एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.

वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद अजय आलोक ने कहा कि वे परिवार में आ गए हैं जिसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और जिनकी नीतियों से सिर्फ वह ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रभावित है. बता दें कि अजय आलोक को जदयू ने इसलिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था क्योंकि वो पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी कर रहे थे. उसके बाद से ही ये चर्चा थी कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भाजपा और कांग्रेस के बीच की जहरीली बयानबाजी, खरगे के बयान के बाद विधायक ने सोनिया गांधी को बता डाला ‘विषकन्या’

अजय आलोक ने मल्लिकार्जुन खड़गे की पीएम मोदी पर ‘जहरीला सांप’ वाली टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मोदी का मतलब ज़हरीला सांप की तरह हैं !!!“ मतलब सारे मोदी ज़हरीला सांप ?? @kharge जी आप तो @RahulGandhi के चचा निकले , कहावत उल्टा करना होगा —छोटे मियाँ छोटे मियाँ बड़े मियाँ सुबहान अल्लाह.”