लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में बनी निर्माणधीन 5 मंज़िला ईमारत में आज दोपहर भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटे टॉप फ्लोर तक पहुंच गयी। अस्पताल में भर्ती सभी मरीज़ो को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 5 मंज़िला बनी इस इमारत से निकलती लपटों ने इलाके में रहने वालों के साथ-साथ गुजरने वालो के भी रोंगटे खड़े कर दिए। दोपहर तकरीबन 2 बजे किंग जार्ज मेडिकल की कार्डियोलाजी विभाग में बनी 5 मंज़िला इमारत में भीषण आग लग गयी। निर्माणधीन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और पहले फ्लोर पर जनरल मेन्टल की ओपीडी चल रही थी।

3 घंटे में पाया आग पर काबू
जिसमे कुछ मरीज़ भी मौजूद थे एकाएक 5 मंज़िला इमारत की चौथी मंज़िल पर आग लगी और देखते ही देखते 5वी मंज़िल तक पहुंच गयी। सूचना पर दमकल की कई गाड़िया बुलाई गयी और दमकलकर्मियों व अस्पताल में मौजूद स्टाफ और तीमारदारों की मदद से मरीज़ो को और वह फंसे लोगों को बाहर निकाला। जब ऊंचाई पर लगी आग को बुझाने में दमकलकर्मी नाकाम हुए तो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को बुलाकर उसकी मदद से तकरीबन 3 घण्टे की मदद से आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: घर में घुसकर, मासूम का रेप कर की हत्या…आरोपी की उम्र 16 साल, पुलिस कर रही पूछताछ
आग लगने की वजह तो साफ़ नहीं है लेकिन वहां मौजूद लेबरों की किसी हरकत की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। KGMU में भीषण आग की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंचे। अग्निकांड में हुए नुक्सान को भांपने के बाद उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित है लेकिन इस भीषण अग्निकांड में किसकी लापरवाही है। इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine